support@saess.org
नारी हो या नर, सब बने साक्षर। फले फुले यह देश निरंतर। एक विकसित राष्ट्र की यही कल्पना, पूरे देश को शिक्षित करना। अगर देश को आगे बढ़ाना है, तो सबको शिक्षित बनाना है।
शिक्षा हमारे जीवन की सफलता का मूल आधार है, मतलब साफ है कि शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में ज्ञान अर्जित नहीं कर सकता है, और न कभी सफल हो सकता है।